चले काली कराली मरघट वाली दानव के संग में लड़ने को

चले काली कराली मरघट वाली दानव के संग में लड़ने को

0 बार देखा गया

स्थायी

चले काली कराली मरघट वाली

दानव के संग में लड़ने को

ये चले काली कराली मरघट वाली

दानव के संग में लड़ने को

अरे दानव के संग में लड़ने को

दानव के संग में लड़ने को

दानव के संग में लड़ने को

चले काली कराली मरघट वाली

दानव के संग में लड़ने को

ये चले काली कराली मरघट वाली

दानव के संग में लड़ने को

अंतरा 1

रात अंधियारी बिजली चमके

धर के खप्पर काली भड़के

दुनो आंखी के पुतरी छटके

जब धरती मे पांव हे पटके

दिखे रूप बिकराली जीभ लाली लाली

दानव के संग में लड़ने को

अरे काली कराली मरघट वाली

दानव के संग में लड़ने को

अंतरा 2

बैरी दानव भाग ना पाये

रण भुंईया मे काली कुदाये

काल के मुंह में जो भी आये

कालरात्री के मुंह में समाये

माई हे शक्ति शाली हे परलय वाली

दानव के संग में लड़ने को

चले काली कराली मरघट वाली

दानव के संग में लड़ने को

अंतरा 3

जब काली माँ त्रिशुल चलाये

रक्तबीज के मुड़ ला उड़ाये

बिकट रूप महाकाली बनाये

तब शिव शंकर पग गिर जाये

प्रेम बजाये ताली छाये खुशहाली

दानव के संग में लड़ने को

चले काली कराली मरघट वाली

दानव के संग में लड़ने को

दानव के संग में लड़ने को

दानव के संग में लड़ने को

चले काली कराली मरघट वाली

दानव के संग में लड़ने को

चले काली कराली मरघट वाली

दानव के संग में लड़ने को

जय काली जय काली काली माँ

जय काली जय काली काली माँ

✍ लेखक: दुकालू यादव

🎤 प्रस्तुतकर्ता: KK CASSETTE

Search CG Song Lyrics

संबंधित लिरिक्स

LYRICG

हमारे मोबाइल ऐप के साथ छत्तीसगढ़ी लिरिक्स का आनंद लें

App Preview
  • 🎵 केटेगरी और सिंगर के आधार पर लिरिक्स 🎵
  • 🔍 कोई भी लिरिक्स खोजना बहुत आसान 🔍
  • 🔍 पसंदीदा लिरिक्स का फ़वोरेट (सेव) लिस्ट 🔍
  • 🚫 लिरिक्स के बीच में कोई विज्ञापन नहीं 🚫
  • 📖 अलग अलग टेक्स्ट कलर में मुखड़ा, उडान, अन्तरा 📖
Install Now